उपसंचालक कृषि छिंदवाड़ा द्वारा टीम के साथ मोहखेड़ ब्लॉक के ग्रामों का विजिट कर देखी फसल स्थिति

छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ छिंदवाड़ा ज़िले के मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम सावरी बादनूर , लावाघोघरी,पठराशिवला, तिकाडी, ख़ुनाझीरखुर्द आदि का भ्रमण कर फ़सलो का निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक तकनीकी सलाह दी । पठाराशिवला के कृषक श्री सहन सिंह राठौर के खेत में एनएफएसएम दलहन योजना के क्लस्टर प्रदर्शन का अवलोकन किया गया, जहां किसान द्वारा अरहर की क़िस्म BDM-716 का प्रदर्शन देखा साथ ही ज़िले में पहली वार लगायी गई पूसा अरहर-16 के प्रदर्शन फील्ड का अवलोकन किया गया। फील्ड में फसल स्थित अच्छी पाई गई। फील्डविजिट में अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाड़ा श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहख़ेद श्री डीएस घाघरे, केडी गोनेकर, हज़ारी धुर्वे कृषि विस्तार अधिकारी सहित किसान उपस्थित रहे।