उमरिया । जिला प्रभारी मंत्री एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित 50 सीटर बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अथितियों का स्वागत किया गया। जिला प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने बालिकाओं से रूबरू चर्चा करते हुए उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधा के बारे में पूछताछ की । जिस पर बालिकाओं ने बताया की छात्रावास में घर जैसे वातावरण में हमारा ध्यान रखा जाता है। सुबह समय पर नाश्ता, दोपहर में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन के साथ सभी शिक्षा ग्रहण करे एवं जो सवाल समझ मे नही आते है उसे आपस मे समझें, इसके साथ ही शिक्षको का भी सहयोग प्राप्त करें। आपने सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । आपने बच्चों के रूम का निरीक्षण किया, जहाँ सर्व सुविधा युक्त बेड, पढ़ने के लिए टेबल तथा अलमारी रखी पाई गई। इस अवसर पर विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह , उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, , एस डी एम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडेय, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय, विनोद यादव, दीपू छत्तवानी, संजय पांडे , छात्रावास अधीक्षिका सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत मे जिला प्रभारी मंत्री सहित अन्य अथितियों ने बालिकाओं के साथ फोटो सेशन कराया।