किसानों के सत्यापन और खाद बीजो के निरीक्षण के लिए त्वरित रहेगा अमला

बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मिस ब्रांडिंग, खाद व बीज की कालाबाजारी,अमानक खाद व बीज की निगरानी और किसानों की व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश दिए है। उन्होंने खाद बीज के सेम्पल लेने व रिपोर्ट आने के बाद कि कार्यवाही करने के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही धान उपार्जन में हुए पंजीयन में किसानों के सत्यापन करने की भी तैयारी करने को कहा गया है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को वीसी के माध्यम से समस्त कलेक्टर्स व कमिश्नर्स को रबी की तैयारियों के सम्बंध सतर्क रहने के निर्देश जांरी किये थे। टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने उन प्रकरणों व घटनाओं के सम्बंध में कृषि व राजस्व विभाग से जानकारी ली गई जो पूर्व में घटित हुई है। साथ ही उन्होंने खाद व बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए एसडीएम द्वारा की गई तैयारियों के सम्बंध में जाना। वही धान उपार्जन के लिए पंजीयन कराए किसानों के सत्यापन का कार्य भी पैरेलल किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने आगामी पर्वो त्योहारों के मद्देनजर राजस्व व सम्बधित अधिकारियो से जानकारी ली। साथ ही फसल व मकान क्षति के प्रकरणों व सर्वे कायों की समीक्षा की। प्राकृतिक आपदा के लंबित प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकरण के लिए एसडीएम, तहसीलदार व सीएमएचओ को भी भूमिका निभाने को कहा गया है। इसके अलावा मेडिकल वेस्ट का उठाव, सीएम मॉनिटरिंग, सीएम हेल्पलाईन,हिट एंड रन,पीएम जनमन और स्वच्छता सेवा अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर को होने वाले समापन कार्यक्रमों के लिए विभिन्न विभागों को शासन स्तर से दिए गए निर्देशों की समीक्षा कर निर्देशित किया गया। बैठक में जिपं सीईओ श्री अभिषेक सराफ, एडीएम श्री जीएस धुर्वे, बालाघाट एसडीएम श्री गोपाल सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्री केसी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा, एमआर कोल व सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहे। जबकि अनुभागों के एसडीएम व अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।
एसडीएम तहसीलदार और कृषि विभाग खाद बीज निगरानी में अतिरिक्त प्रयास करेंगे
टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने इसकी विस्तार से समीक्षा करते हुए एसडीएम व कृषि विभाग को अतिरिक्त प्रयास कर किसानों को सुविधाएं देने के निर्देश दिए है।साथ ही कहा कि सतर्क होकर पिछले वर्षो जो प्रकरण सामने आये उनसे सबक लेकर उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी करेंगे। इस मामलें में कलेक्टर श्री मीना ने निगरानी के लिए दल गठन करने तथा कृषि विभाग के बीज निरीक्षकों को निरंतर सेम्पलिंग करने के साथ ही रिपोर्ट आने पर अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम में भी ततपरता से कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके अलावा किसान संगठनों के साथ जल्द ही पृथक से बैठक करने को कहा है। दलों के गठन में कृषि व राजस्व विभाग के अलावा पंचायत विभाग को भी रखने के निर्देश दिये है। एसडीएम वारासिवनी से खाद बीज निगरानी करने की रूपरेखा जानी गई।
आगामी त्योहारों का प्रशासन बनाएगा कैलेंडर, उसी अनुरूप व्यवस्थाओं की होगी मॉनिटरिंग
कलेक्टर श्री मीना ने आगामी समय में मनाए जाने वाले पर्व व त्योहारों के सम्बंध में एसडीएम से जानकारी ली गई। खासकर नवदुर्गा मंदिरों पर व्यवस्थाओं के सम्बंध में जाना गया। पंडालों व आवश्यक अनुमतियों के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मीना ने अक्टूबर माह में मनाए जाने वाले त्योहारों का एक कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए है। जिससे त्योहारों के लिए व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से की जा सकें। इसकी जिम्मेदारी एडीएम श्री धुर्वे को सौंपी गई है।
धान खरीदी में किसानों का सत्यापन कार्य और दुकानों का निरीक्षण गम्भीरता से करेंगे
कलेक्टर श्री मीना ने धान उपार्जन में पंजीयन की समीक्षा करते हुए डीएसओ से जानकारी ली। डीएसओ श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 41 प्रतिशत किसानों का पंजीयन हुआ है। पंजीयन के साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदारो को पंजीयन के साथ-साथ किसानों का सत्यापन करने के निर्देश दिए है। सत्यापन की जानकारी प्रतिदिन एडीएम द्वारा एकत्रित की जाएगी। वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के लिए जिला अधिकारियों का निरीक्षण दल बनाने को कहा गया है।
प्राकृतिक आपदा के त्वरित निराकरण में डॉक्टर्स की होगा भूमिका
कलेक्टर श्री मीना ने प्राकृतिक आपदा में आकस्मिक मृत्यु आरबीसी 6/4 के लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के सम्बंध में जानकारी ली गई। तहसीलदारों से मिली प्रतिक्रिया के बाद कि पीएम रिपोर्ट में देरी व स्पष्ठता नही होने की जानकारी के बाद कलेक्टर श्री मीना ने सीएमएचओ को भी निर्देश दिए है। उन्होंने इस मामले में कहा कि सभी बीएमओ को पीएम रिपोर्ट समय के साथ स्पष्ठ रूप से मृत्यु का उल्लेख करने के लिए सभी बीएमओ को पत्र जारी करने को कहा है।
गुरुवार तक फसल व मकान क्षति के प्रकरण होंगे तैयार
सितम्बर माह के पहले सप्ताह में हुई लगातार बारिश के बाद सर्वे कार्य किया गया। सर्वे के बाद फसल व मकान क्षति के प्रकरणो के सम्बंध में टीएल में विस्तार से जानकारी ली गई। ओआईसी श्री एमआर कोल ने बताया कि प्रारंभिक रूप से 919 प्रकरण तैयार कर कोषालय के माध्यम से राशि जारी करने की तैयारी कर ली गई है। 919 में 679 मकानों के तथा 230 फसल क्षति के है। तहसीलदारों को गुरुवार तक प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है। जबकि खैरलांजी तहसीलदार को अगले सोमवार तक पूरे प्रकरण निराकृत करने को कहा गया है।