टीकमगढ़ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज कृषि महाविद्यालय के ऑडीटोरिअम हॉल में कृषि एवं अनुषंगी विभागों के मैदानी अमले की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ डीएस तोमर, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ किरार सहित समस्त वैज्ञानिक, उपसंचालक कृषि श्री अशोक शर्मा, परियोजना संचालक आत्मा श्री भरत राजवंशी, उपसंचालक पशुपालन श्री जैन, एनआईसी जिला अधिकारी श्री अविनाश पाठक, सोसायटी, मार्कफेड, खाद्य विभाग के अधिकारी, सहायक संचालक मत्स्य व जिले के सभी एसएडीओ कृषि, उद्यानिकी व कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने खाद, बीज की समय पर उपलब्धता, खाद का सुचारू वितरण, डीएपी खाद की संभावित कमी के दृष्टिगत इसके अन्य विकल्प के रूप में एनपीके, एसएसपी व काम्प्लेक्स खाद का प्रयोग, निर्धारित दर पर आदान सामग्री का विक्रय, कृषकों को फसल बीमा का लाभ दिलाने, सोयाबीन उपार्जन हेतु कृषकों का पंजीयन कराने के साथ-साथ कृषक हित मे अन्य सख्त व विस्तृत निर्देश दिए गए। इसके साथ ही समयानुसार कार्य नहीं करने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा फसल विविधिकरण पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।