खाद के भण्डारण तथा वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कृषि आदान एवं सोयाबीन के उपार्जन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि खाद के उठाव, भण्डारण और वितरण की कड़ी निगरानी रखें। खाद और बीज की गुणवत्ता की नियमित जाँच कराएं। खाद की कालाबाजारी तथा मिलावट करने वालों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को डीएपी खाद के स्थान पर यूरिया और एनपीके खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें। वर्ष 2023-24 में डीएपी के स्थान पर किसानों को वैकल्पिक खाद के लिए प्रोत्साहित करें। किसानों को नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित करें। खाद की बिक्री के लिए जहाँ आवश्यक हो वहाँ डबल लाक सेंटर में निजी विक्रेताओं को खाद बेचने की अनुमति दें। साथ ही अतिरिक्त बिक्री केन्द्र बनाएं। किसानों को सरलता से खाद मिल सके यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होने संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम तथा उप संचालक कृषि को दल गठित कर उर्वरक एवं बीज के विक्रय केन्द्रों की जांच करानें, दुकानों पर मूल्य सूची एवं स्टाक की स्थिति चस्पा करानें तथा सेंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।