बहेडा एवं नीम के मार्केट लिंकेज हेतु कृषि नमामि फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी से किया जा सकता है सम्पर्क

अनूपपुर l कृषि नमामि फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी (एफपीओ) लिमिटेड जलकुंआ जिला खण्डवा द्वारा औषधीय फसल बहेडा एवं नीम का जीपीसीपीएस के लिए वीसीएसएमपीपी सर्टिफिकेशन कराया गया है, जिनके द्वारा बहेडा एवं नीम का उच्च गुणवत्तायुक्त सर्टीफाइड उत्पाद संग्रहित किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान श्री सुभाष श्रीवास्तव ने जिले के समस्त औषधीय पौध उत्पादन करने वाले हितग्राहियों को सूचित किया है कि उक्त उत्पादों की मांग होने पर मार्केट लिंकेज किया जा सकता है। मार्केट लिंकेज हेतु कृषि नमामि फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी एवं म.प्र. राज्य औषधीय पादप बोर्ड से सम्पर्क किया जाकर योजना का लाभ उठाया जा सकता है।