मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में रविवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती संपन्न हुई। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के दौरान नर्मदा नदी में पुष्प प्रवाहित किया गया। इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान ’पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ’ऊँ जय जगदा नंदी’ आरती गाया गया। जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय राधेकृष्णा, जय श्री राम और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। पंचचौकी महाआरती में सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जिला भाजपा महामंत्री श्री नीरज मरकाम, प्रदेश से श्रीमती लता ऐलकर, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफडे, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव समाजसेवी श्री फ्रफुल मिश्रा, श्री सचिन शर्मा, श्रीमती मंजू कछवाहा सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।