अमानक कीटनाशकों एवं उर्वरकों का क्रय विक्रय प्रतिबंध

सीहोर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा अमानक उर्वरकों के क्रय विक्रय तथा स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगाया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने जानकारी दी कि सीहोर विकासखंड के जमोनिया रोड़ स्थित उर्वरक विक्रय केन्द्र मेसर्स अमित कृषि सेवा केंद्र द्वारा टीएसपी अमानक उर्वरक तथा आष्टा विकासखंड के अलीपुर मेन रोड़ स्थित मेसर्स यशराज ट्रेडर्स द्वारा एनपीके अमानक उर्वरकों का व्यवसाय करने पर उनकी उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सीहोर विकासखंड स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित के डीएपी, बुधनी विकासखंड स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित के टीएसपी तथा इछावर विकासखंड स्थित प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित के एसएसपी उर्वरकों के नमूने विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे, जो विश्लेषण में अमानक पाए गए। इन अमानक घोषित सभी उर्वरकों के उपलब्ध स्कंध के क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है।
कीटनाशक अनुज्ञप्ति निलंबित
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने बुधनी विकासखंड के डोबी स्थित मेसर्स मां पीताम्बरा ट्रेडर्स द्वारा Imidacloprid 70% WS अमानक कीटनाशक का व्यवसाय करने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 उनकी कीटनाशक अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया है तथा पौध संरक्षण औषधियों का क्रय-विक्रय एवं भण्डारण भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।