भोपाल l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। श्रीमती बागरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, जो संविधान की भावना और लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा है कि हम सभी संकल्पित होकर देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करें।