जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रात: 9 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तथा परेड की सलामी लेंगे।गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले की लक्षित शालाओं में स्कूली बच्चों को विशेष भोज का वितरण किया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह गणतंत्र दिवस के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह के बाद पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री सिंह मध्यान्ह भोजन के इस कार्यक्रम में शाला के छात्र-छात्राओं के साथ भोजन करेंगे। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले की लक्षित शालाओं में गणतंत्र दिवस पर कराये जाने वाले विशेष भोज में बच्चों को सब्जी, पुडी और खीर अथवा सब्जी, पुडी और हलवा परोसा जायेगा। इसके साथ ही लड्डू का वितरण भी किया जायेगा।