गणतंत्र दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री श्री पंवार करेंगे ध्वजारोहण

रायसेन l गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान परिसर में आयोजित किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में श्री नारायण सिंह पंवार मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहरण किया जाएगा तथा प्रातः 09.05 बजे राष्ट्रधुन एवं सलामी ली जाएगी।
इसके पश्चात प्रातः 09.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रातः 09.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे छोड़े जाएंगे तथा प्रातः 09.16 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रातः 09.40 बजे हर्ष फायर एवं प्रातः 09.45 बजे मार्च पास्ट किया जाएगा। प्रातः 09.55 बजे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पंवार परेड कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त करेंगे तथा प्रातः 10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 10.05 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 10.25 बजे से झांकी का प्रदर्शन होगा तथा प्रातः 10.45 बजे पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।