खरगोन l मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग जिला खरगोन के नेतृत्व में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित, खरगोन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की जागरण वाहन रैली दिनांक 31 जनवरी 2025 को नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय से निकाली गई। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने इस जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता काशीराम अवासे, बैंक प्रबंधक अनिल कानुनगो उपस्थित थे।        

       यह रैली जागरूकता रथ, खुली जीप, साउंड सिस्टम वाहन के साथ लगभग 100 दो पहिया वाहन रैली के रूप मे विराज हॉस्पिटल होते हुए डायव्हर्सन रोड, जवाहर मार्ग, श्रीकृष्ण टॉकिज तिराहा, टीआईटी कॉम्पलेक्स, फव्वारा चौक बस स्टेण्ड, गजानंद सोनी प्रतिमा, जिला सहकारी बैंक श्रीकृष्ण टॉकिज तिराहा, जवाहर मार्ग, बाहेती टॉवर के सामने से होते हुए जिला सहकारी संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। रैली के दौरान व्यापारियों को बैंक की अमानत एवं ऋण योजनाओं के पम्पलेट वितरित किये जाकर उनसे आग्रह किया गया कि बैंक की योजनाओं का वह लाभ उठावें।