दमोह l कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह में UNDP एवं TERI के  सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा कृषि जैव विविधता और प्रकृतिक उन्नत खेती पर किसान भाइयों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम चकेरी एवं महूना ब्लॉक पथरिया के किसान भाई उपस्थित रहे।

            कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ मनोज कुमार अहिरवार द्वारा किसान भाइयों के लिए जैव विविधतापौधा रोपणकिचिन गार्डनहॉर्टिकल्चर डेवलमेंट एवं नर्सरी विस्तार पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राजेश ख़वसे द्वारा प्रशिक्षक में उपस्थित हुए प्रतिभागियों के लिए फील्ड भ्रमण कराकर उन्नत फसलों का अवलोकन कराया। इस अवसर पर संस्था ग्राम भारती महिला मंडल से नितेश कुसम्हाअवधेश पटेल एवं राजेश आठिया की उपस्थिति रही।