जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच l उद्यान विभाग द्वारा राज्य पोषित योजना के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार ने कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचोरी, उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी, डॉ.पी.एस.नरूका, श्री सत्येन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कृषकों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
इस मौके पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने किसानों को उद्यानिकी विभाग की फल क्षेत्र विस्तारए सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार आदि योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने एवं उन्नत तकनीकी से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी ने उपस्थित अतिथियों एवं कृषकों का स्वागत किया और विभागीय अनुदान योजनाओं की जानकारी दी।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख , डॉ.सी.पी.पचोरी ने कृषकों को फल क्षेत्र विस्तार, सब्जी क्षेत्र विस्तार एवं मसाला क्षेत्र विस्तार को बढाने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही मृदा परीक्षण, जैविक/प्राकृतिक खेती एवं फसल चक्र, जैविक विधियों से कीट एवं रोग प्रबंधन के बारे में बताया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.पी.एस.नरूका ने कृषकों उद्यानिकी फसलों की मार्केटिंग एवं गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। डॉ.गर्विता रूनवाल ने बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं दुधारू पशुओं पर केसीसी तथा कृत्रिम गर्भाधान योजनाओं की जानकारी दी। एल.डी.एम. श्री सत्येन्द्र शर्मा ने बैंक ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई। जिला रिसोर्स पर्सन श्री सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम.एफएमई योजना के तहत डीपीआर तैयार करने एवं बैंक ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकगण श्री भागीरथ नागदा (ग्राम बासनिया) श्री घनश्याम रावत (ग्राम रातीतलाई) श्री राधेश्याम मेघवाल (ग्राम खेमपुरा) उपस्थित थे। इस मौके पर किसानों को अन्य कृषकों के यहॉ भ्रमण कराया तथा उन्नतशील खेती के अनुभवों को कृषकों के साथ साझा किया। कार्यक्रम के समापन पर श्री विदेश वसुनिया ने आभार व्यक्त किया।