मंदसौर l उप मुख्‍यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बरखेड़ा देव में 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का भूमिपजून किया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झारड़ा में मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया एवं टकरावद में 1 करोड़ 72 लाख 14 हजार से निर्मित हाई स्‍कूल भवन का लोकपर्ण किया। भूमिपूजन और लोकार्पण अवसर पर श्री राजेश दीक्षित, श्री मदन लाल राठौर सहित सभी जनप्रतिनिधि, मल्हारगढ़ एसडीएम श्री रविंद्र परमार, प्राचार्य,  स्कूल के छात्र-छात्राएं, पत्रकार मौजूद थे। भूमि पूजन और लोकार्पण अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हो रही हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं। जिससे हर गरीब व्यक्ति को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है।

टीबी मुक्त भारत अभियान पूरे देश में चल रहा है। सभी निक्षय मित्र बने और टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान करें। हम सभी के संकल्प से भारत टीबी मुक्त होगा। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है। सरकार ने 5 लाख का गारंटी कार्ड दिया है। देश को विश्व गुरु के स्थान पर लाने का संकल्प सरकार ने लिया है। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 में देश विश्व की सबसे बड़ी ताकत होगी। 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे। इसके लिए सरकार ने आगामी 25 साल का रोड मैप बनाया। 25 साल बाद देश कैसा होगा यह सरकार ने संकल्प लिया। आर्थिक रूप से देश संपन्न होगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति होगी। मल्हारगढ़ क्षेत्र में अनगिनत विकास हुए हैं। सड़कों का जाल बिछाया गया है। जहां पर सड़क नहीं बन पाई उनको भी शीघ्र बनाया जाएगा।