भोपाल। अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी पिछले तीन वर्षों की तरह इस बार भी ऊर्जस्विता सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह समारोह भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान, भोपाल के साथ मिलकर सोमवार, तीन फरवरी, 2025 को दोपहर तीन बजे आयोजित किया जा रहा है।  

सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत 26 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी मुख्य अतिथि के तौर पर महिला विभूतियों का सम्मान करेंगी। आईएचएम के प्राचार्य डॉ. रोहित सरीन, प्रफुल्लित तीर्थ के पीठाधीश स्वामी मनेश्वरानंद जी और छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) श्री सुधीर अग्रवाल इस अवसर पर विशेष अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर बालाघाट में सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए सुश्री मार्गी वॉट्स कार्टर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।  

अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती माही भजनी और सचिव आईएफएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) डॉ. एके भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में ऊर्जस्विता सम्मान समारोह को व्यापक प्रतिसाद मिला है। इस बार भी जब इस आयोजन की घोषणा हुई तो बड़ी संख्या में नामांकन मिले। इनमें से 26 महिलाओं का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है।

संस्था की अध्यक्ष माही भजनी ने बताया कि अनुनय संस्था पिछले 14 वर्षों से गरीब एवं वंचित तबके के बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। खासकर ऐसे बच्चों के लिए जो पन्नी बीनते हैं या भीख मांगते हैं। अब तक संस्था के सेतु सेंटरों के जरिये करीब एक हजार बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा संस्था ने शाजापुर जिले में एक स्कूल के डिजिटलीकरण में भी अहम योगदान दिया है। 

संस्था के सचिव डॉ. भट्टाचार्य ने बताया कि ऊर्जस्विता सम्मान के जरिये हमारी कोशिश समाज को दिशा देने वाली उन महिला विभूतियों का सम्मान करना है, जो अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज हैं और देश-दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं। संस्था के लिए इन महिला विभूतियों का चयन करना इतना आसान भी नहीं था। हमारी ज्यूरी ने इनका चयन कर बहुत बड़ा काम किया है।  
इन महिला विभूतियों का होगा सम्मानः डॉ अनामिका जैन- उच्च शिक्षा ( इंदौर), डॉ पल्लवी तिवारी - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (यूएस), सुश्री संप्रिया पूजा- लोकनृत्य एवं गायन, (छत्तीसगढ़), डॉ वंदना अग्रवाल -स्कूल शिक्षा ( छत्तीसगढ़), सुश्री ओरियल प्रिज़मैन - संरक्षण (यूके), डॉ आरती सिन्हा- साउंड हीलर एवम वेलनेस कोच, सुश्री चंद्रकला परस्ते-  जनजातीय संस्कृति (डिंडोरी), सुश्री प्रभाकर खलको- प्रशासन (छत्तीसगढ़), सुश्री मेघा मुक्तिबोध- शिक्षा, सुश्री मनीषा आनंद- मिसेज़ इंडिया, सुश्री शोमिता भट्टाचार्य- पर्यावरण, (इंदौर), सुश्री रोली शर्मा, विपणन पेशेवर (नई दिल्ली), सुश्री आशा पठानिया- सत्कार उद्योग (हरियाणा), सुश्री दिव्या अत्रि- समाज सेवा, सुश्री भूमिका कलम- ज्योतिष (इंदौर), सुश्री अंजु तड़ियाल - कौशल विकास, सुश्री दक्षा वैदकर- प्रिंट मीडिया, सुश्री हुमेरा ख़ान - सामाजिक उद्यमी, सुश्री श्रुति सिंह - राजनीति, सुश्री विशाखा कवठेकर- आर्किटेक्ट, सुश्री अर्पणा चेंडके- उद्यमी (इंदौर), सुश्री दीक्षा पाटकर भदौरिया - नवाचार, सुश्री आराधना मालवी - आदिम कल्याण एवं खेलकूद (बैतूल), सुश्री मीरा - इंफ्लुएंसर (चीन), सुश्री पूर्वा त्रिवेदी- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया। बालाघाट में सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए सुश्री मार्गी वॉट्स कार्टर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।