रीवा l समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों अथवा ऑनलाइन 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर ने गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों के गेंहू के रकबे के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम तथा तहसीलदार ई उपार्जन पोर्टल पर किसानों द्वारा दर्ज किए गए गेंहू के रकबे का गिरदावरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यापन करें। गिरदावरी से अलग गेंहू का रकबा पाए जाने तथा गत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा मिलने पर किसान द्वारा दर्ज रकबे का मिलान कराएं। जिन किसानों ने पाँच हेक्टेयर से अधिक रकबे का पंजीयन किया है उनका भी सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। वनाधिकार धारित पट्टा किसानों के फसल की किस्म का सत्यापन वन विभाग के सहयोग से करें। उपार्जन के लिए पंजीकृत सिकमी तथा बटाईदार किसान एवं कोटवार वन पट्टाधारी किसानों द्वारा दर्ज रकबे का सत्यापन भी अनिवार्य रूप से करें। ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।