राजोरा स्टेट में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

भोपाल। राजोरा स्टेट में 24 फरवरी से चल रहे भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा सम्मान समारोह और उसके बाद महाशिवरात्रि पर्व भी धूमधाम से मनाया गया l भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से पंडित भरत तिवारी एवं उनके साथ आए अन्य पंडितों द्वारा संपन्न कराई गई l महाशिवरात्रि भी राजोरा स्टेट में धूमधाम से मनाया गया l महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन बाद गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया l इस भंडारे में दूर-दूर से शिव भक्त आए और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया, गुरुवार को सुबह 11:30 से लेकर शाम 6:00 बजे तक निरंतर भंडारा चलते रहा इसके बाद भगवान शिव की महा आरती भी संपन्न हुई l प्राण प्रतिष्ठा समारोह और भंडारे में भी कॉलोनी वासियों के सहयोग तथा आसपास के क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं को राजोरा स्टेट के संचालक अरुण सिंह द्वारा धन्यवाद दिया गया है और आभार भी व्यक्त किया गया है l