भोपाल l पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । उस वायरल वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बहुत बहुत बधाई। बुंदेलखंड के क्षेत्र में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया गया है। उसके लिए मैं बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को और पीएम मोदी को बधाई देता हूं। यही नारायण सेवा है। इस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों को यदि मदद करते हुए, वे यदि ऐसी संस्थाओं में ध्यान देंगे तो उसका ज्यादा असर पड़ेगा। ये सनातन धर्म का राजमार्ग है। आखिर में दिग्गी राजा ने कहा कि नर ही नारायण है। indiatv18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है l