साहब ! लात-घूंसे मारती है, मुझे मेरी बीबी से बचाओ ,CCTVमें चांटे मारती दिखी बीबी

सतना रेल विभाग में लोको पायलट के पद पर पदस्थ लोकेश माझी को उसकी पत्नी हर्षिता रैकवार, अपनी मां और भाई के साथ मिलकर प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे मारती-पीटती है। झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है, और मारपीट करने के बाद आत्महत्या की धमकी भी देती है। डरा-सहमें पीड़ित लोकेश ने CCTV वीडियो के आधार पर सतना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही पीड़ित पति ने सतना और पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने मदद का भरोसा दिया है। आवेदन के माध्यम से पीड़ित लोकेश कुमार माझी ने बताया कि वह मोहल्ला रामबाग चीरघर जिला पन्ना का रहने वाला है। रेलवे में लोको पायलट होने के चलते वह वर्तमान में सतना में पदस्थ है। वह, जिले के धवारी चौराहा वन स्टॉप सेंटर के पास थाना सिटी कोतवाली के पास रहता है..