मुंबई l भारत कुमार के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में उड़ाए गए अपने मजाक को कभी नहीं भूले है। उन्होंने मरते दम तक शाहरुख खान को कभी माफ नहीं किया एक बार बातचीत के दौरान जैसे ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी का जिक्र चला, वह अजय देवगन का नाम बाचतीत ले आए। जब उनके ये पूछा गया कि आखिरी फिल्म उन्होंने सिनेमाघर में कौन सी देखी तो वह बोले, “मैंने आखिरी बार आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट' ही सिनेमाघर में देखी थी।” तब लोग समझ गए की मनोज कुमार ने शाहरुख खान को माफ नहीं किया है और उन्होंने मरते दम तक वाकई में शाहरुख खान को माफ नहीं किया...