पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में "अल्लाहु अकबर" चिल्लाते हुए सुनाई देने वाले एक ज़िपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों की माने तो ज़िपलाइन ऑपरेटर को अब फिर से बुलाया गया है और एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी। यह पहलगाम से एक वीडियो के सामने आने के बाद हुआ है, जिसे ऋषि भट्ट नाम के एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था। ज़िपलाइन ऑपरेटर ने "अल्लाहु अकबर" चिल्लाया और उसके तुरंत बाद गोलीबारी शुरू हो गई भट्ट ने एक चैनल को बताया कि कैसे एक ज़िपलाइन ऑपरेटर ने "अल्लाहु अकबर" चिल्लाया और उसके तुरंत बाद गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि उनके ज़िपलाइन पर चढ़ने से पहले, उनकी पत्नी, बेटा और चार अन्य लोग सुरक्षित रूप से पार कर चुके थे। उन्होंने कहा कि उस समय, ज़िपलाइन ऑपरेटर ने "अल्लाहु अकबर" नहीं कहा था। हालांकि, भट्ट ने दावा किया कि जब वह ज़िपलाइन पर थे, तो ऑपरेटर ने तीन बार चिल्लाकर कहा और कुछ ही देर बाद गोलीबारी शुरू हो गई। उन्हें यह समझने में करीब 15-20 सेकंड लगे कि वास्तव में गोलीबारी शुरू हो गई है।  वीडियो में एक व्यक्ति नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गंभीर गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपनी ज़िपलाइन की रस्सी रोकी, करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गए और अपनी पत्नी और बेटे के साथ भागने लगे। भट्ट ने कहा कि उस समय उनका एकमात्र विचार अपनी और अपने परिवार की जान बचाना था। भट्ट ने फिर बताया कि वे कैसे मौके से भागने में सफल रहे।  एजेंसियां वायरल वीडियो की सत्यता की जांच भी कर रही है l जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह साजिश थी या फिर महज एक संयोग ....