सागर के सानौधा में हुए उपद्रव के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। आज सुबह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दल-बल के साथ सानौधा गांव पहुंचे। अचानक भारी पुलिस बल देख गांव में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखे गए टीन के टपरों को तोड़ा गया। साथ ही हिंदू युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी अनस अली की दुकानों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान गांव में एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत भारी पुलिस बल मौजूद है। पूरे मामले में स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर कडे़ एक्शन की मांग भी की थी तब कहीं जाकर प्रशासन की नींद खुली है l हिंदू युवती को भगाकर ले जाने वाले मुस्लिम युवक के परिवार का पूरे इलाके में आतंक भी था l जिससे नाराज गांव वाले आक्रामक हो गए थे और उन्होंने पुलिस पर भी भेदभाव करने का आरोप लगाकर पथराव किया था l