भोपाल l भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और जम्मू-कश्मीर के संगठन प्रभारी तरुण चुघ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब पाकिस्तान की जुबान बोल रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को पाकिस्तान की मीडिया और वहां के मंत्री लाइक और फॉलो कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच गठजोड़ चल रहा है। चुघ ने कहा कि कांग्रेस का तुष्टिकरण चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपना झंडा और एजेंडा मुस्लिम लीग के कार्यालय में गिरवी रख दिया है। उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि सिद्धारमैया जैसे नेता अब खुलकर पाकिस्तान के सुर में बोल रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं की भाषा और सोशल मीडिया गतिविधियां आईएसआई और पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा से मेल खाती हैं। उन्होंने कहा कि 'सर तन से जुदा' जैसी मानसिकता अब कांग्रेस की टैगलाइन बन गई है। यह बेहद चिंताजनक है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी देश विरोधी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है।  कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक हरिशंकर खटीक, महापौर मालती राय समेत कई नेता मौजूद रहे।