पोस्टरबाजी और बयानबाजी ना की जाए और घिनौनी राजनीति से बचना चाहिए।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर फैसले का समर्थन करना चाहिए और सरकार के साथ खड़े होना चाहिए। यह ऐसा मौका है जब पोस्टरबाजी और बयानबाजी ना की जाए और घिनौनी राजनीति से बचना चाहिए। राजनीतिक पार्टियों के ऐसे बयानों से आम जनता में कंफ्यूजन पैदा हो रहा है जिससे देशहित को नुकसान होगा।