दमोह l पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले नंदरई गांव में  आदिवासी युवक की हत्या के बाद आज दोपहर परिजनों ने दमोह-पथरिया मार्ग पर जाम लगा दिया। बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस पर समय पर न पहुंचने के आरोप लगाए। परिजनों ने तो यहां तक कह दिया कि जब लोगों की हिफाजत नहीं कर सकते तो यह वर्दी उतार कर चूड़ियां पहन लो। अधिकारियों के द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन हटे और करीब एक घंटे बाद जाम खुला। आदिवासी परिवारों के बीच चल रहे पुराने विवाद के चलते मंगलवार रात एक परिवार के लोगों ने अपने पड़ोसी 27 वर्षीय राम रतन आदिवासी की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 42 डिग्री तापमान में पथरिया के संजय चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक की मां और पत्नी ने आरोप लगाया कि रात में पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। जिससे आरोपियों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी।  बता दें कि काफी देर प्रदर्शन चलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उचित कार्रवाई की