पोप लियो 14वें ने रोम के बिशप के रूप में अंतिम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार को खुद को रोमन घोषित किया। पहले अमेरिकी पोप ने रोम के गिरजाघर ‘सेंट जॉन लेटरन बेसिलिका’ में औपचारिक रूप से गद्दी संभाली और रोमन पादरियों एवं अनुयायियों की मौजूदगी में शाम को सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित की।