क्या सोनम को बांग्लादेशी उठाकर ले गए हैं ...?

इंदौर l राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि ऐसा लग रहा कि पहले राजा के साथ लूटपाट की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि जिस स्पाट पर यह सब हुआ है, वहां पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि भाई की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम को कुछ लोग बांग्लादेश उठाकर ले जा सकते हैं। वहां, इससे पहले भी कई कपल लापता हुए हैं। ऐसे में अब इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि इन अनुमानों का फिलहाल कोई मतलब नहीं है l
मर्डर मिस्ट्री में अनसुलझे सवाल ?
- गुवाहटी से राजा और सोनम ने शिलांग जाने का प्लान क्यों बना लिया ?
- शिलांग पुहंचे और दोपहर में ही उनके तीनों मोबाइल फोन बंद क्यों हो गए ? - आखिर राजा की बेरहमी से हत्या क्यों की गई? अगर, लूट का इरादा था तो चाबी लगी स्कूटी कैसे खड़ी रही ? --- - पुलिस का कहना है कि जिस हथियार से राजा की हत्या हुई वह नया है। क्या वह शिलांग से ही खरीदा गया है ?
- पुलिस को राजा के शव के पास से एक सफेद दीशर्ट और काले रंग की जैकेट मिली है आखिर ये किसकी हैं ?