इंदौर के मल्हार मेगा माॅल में आठ विदेशी महिला पुरुष अपने साथ चर्च का पानी लेकर आए थे और उन्होंने दो युवकों को लालच देने लगे और कहा कि उनके पास पवित्र जल है। जिसे पीकर ईसाई धर्म अपना सकते है। स्कीम नंबर 78 निवासी राजेश पटेल ने इसकी सूचना विजय नगर पुलिस थाने को दी।पुलिस ने ट्रेंजर फेंटेसी निवासी स्टीफन बिजूपाॅल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस सभी को थाने ले गई। एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि विदेशियों को बयान देकर छोड़ दिया गया। मौके पर हिन्दू संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए थे। विदेशियों के पास ईसाई धर्म के प्रचार की सामग्री भी मिली।