राजा ने कहा था कि में ये शादी नहीं करना चाहता

इंदौर l सोनम की सास उमा रघुवंशी का कहना है कि सगाई के बाद जब हमें पता चला कि सोनम राजा को टाइम नहीं दे पा रही थी। राजा ने कहा कि मुझे लगता है कि सोनम मुझमे इंट्रेस्ट नहीं लेती, मुझे ऐसा लगता है। तो मैं ये शादी नहीं करना चाहता। तो हमने उसे फोन करके पूछा, तब सोनम ने कहा कि…ऑफिस में बहुत काम रहते हैं मम्मी। मैं नहीं कर सकती तो क्या वो नहीं कर सकते क्या? सोनम ने कहा कि वो भी बात कर सकते हैं, ऐसा थोड़ी है कि मेरा ही इंतजार करते रहें।