बार बार पानी मांगने वाली सोनम के चेहरे पर नहीं था अफसोस

इंदौर से पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर मेघालय के शिलांग गई सोनम रघुवंशी जब गाजीपुर जिले के नंदगंज के आंकुशपुर स्थित काशी ढाबे से मिली। मेडिकल परीक्षण के दौरान वह बार-बार पानी पी रही थी लेकिन इस दौरान उसके चेहरे पर बिल्कुल भी अफसोस नहीं था। हर किसी के मन में बस एक सवाल कौंध रहा था कि आखिरकार वह गाजीपुर कैसे पहुंची। ढाबे के आसपास के लोगों में बस एक ही बात कौंध रही थी। कोई ट्रेन भी ऐसी नहीं है, जिससे वह स्टेशन पर उतरी होगी। आखिर वह कहां से आई थी काशी ढाबा ...शक यही है कि वह राज की बड़ी बहन के घर में तो नहीं छिपी थी क्योंकि अगर वह किसी होटल में रुकती तो उससे पहचान पत्र मांगा जाता वह तभी पकड़ा जाती l चिकित्सकों का जवाब देने के बाद बेड पर सिर झुकाकर बैठ जा रही थी। इस दौरान उसने कई बार पानी पिया। आपात कक्ष में भर्ती मरीज और कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को देख चेहरा झुकाकर निकली सोनम को देख लोग तरह- तरह की बात करने के साथ उसे इस कृत्य के लिए कोसते नजर आ रहे थे।