राजा की मां से मिला सोनम का भाई दोनों फूट - फूट कर रोऐ

इंदौर l आज सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी अचानक उसके जीजा राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की मां भी उसे देखकर रोने लगी। उसने पहले तो राजा की मां के पैर छुए और सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी। उसने यहां तक कहा कि सोनम को फांसी होना चाहिए। राजा की मां भी रो रही थी। उसने रोते हुए कहा आखिरी दम तक अहसास नहीं हुआ कि सोनम ऐसा करेगी। इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा उसकी पेशी करने, आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा।