इंदौर l राजा रघुवंशी के भाई ने कहा कि शिलांग जाने से पहले सोनम ने राजा का वजन कराया था और खुद का वजन भी किया था। सोनम का वजन राजा से चार-पांच किलो ज्यादा था। गोविंद का वजन 65 किलो ग्राम था। भाई ने आरोप लगाया कि सोनम वजन कर यह देखना चाहती थी कि वह राजा को अकेले खाई से फेंक सकती है या नहीं। उसने हमराज फिल्म की तर्ज पर राजा को मारने का प्लान बनाया था।