सोनम ने राज से कहा इसे मार डाल वरना में मर जाऊंगी

इंदौर । सोनम की शादी के 5 दिन पहले से ही प्लानिंग चल रही थी परंतु सोनम की शादी के बाद राज कुशवाहा पीछे हट रहा था l वह राजा को नहीं मारना चाहता था परंतु सोनम ने उसे ब्लैकमेल कर दबाव बनाया तब आखिरकार राज तैयार हुआ l राज और सोनम की 13 मई की चैट से इस बात का खुलासा होता है l सोनम ने 13 मई को राज कुशवाहा को मैसेज किया था और लिखा था कि मैं थक गई हूं इसे मार डाल वरना मैं मर जाऊंगी l सोनम ने प्लान तैयार करते समय ही राज कुशवाहा को पैसे भी दे दिए थे l जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे ही एक के बाद एक सारे राज खुलते जाएंगे l