उज्जैन । मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाणा उज्जैन दौरे पर पहुंचे डीजीपी को जब यह जानकारी मिली कि उनके बचपन के स्कूल के साथी सुरेश शाक्य उर्फ हनुमान, जो वर्तमान में पुलिस विभाग में एएसआई हैं, एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं, तो सीधे एएसआई सुरेश के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। उनके परिजनों से भी मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मकवाणा ने परिजनों से कहा कि कोई भी दिक्कत हो तो निःसंकोच बताएं। मैं हर वक्त आपके साथ हूं। सुरेश शाक्य को कुछ माह पूर्व सड़क दुर्घटना से सिर में चोटे आई, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। अभी भी गंभीर हालत है। डीजीपी मकवाणा के इस संवेदनशील व्यवहार की हर तरफ सराहना हो रही है l उन्होंने अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने मित्रता को भी महत्व दिया ,समय दिया l