केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आज कृभको के मुख्यालय पहुंचेंगे
नोएडा l गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज लगभग 12 बजे नोएडा के सेक्टर 1 स्थित कृभको भवन में जाएंगे वहां गृहमंत्री अमित शाह कृभको द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करेंगे। यहां यह बताना जरुरी है कि गृहमंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग के भी कैबिनेट मंत्री है। सहकारिता के क्षेत्र में अनेक बड़ी योजनाएं व परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।
नोएडा के सेक्टर 1 में कृभको के भवन का कार्यक्रम संपन्न करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह नोएडा के सेक्टर 15एं में स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डा. महेश शर्मा के आवास पर भोजन करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि भोजन के दौरान वे जनप्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे।