इंदौर l नीरज याग्निक ने मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ पलासिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अनुराग कश्यप की एक टिप्पणी को याग्निक ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ निम्न स्तरीय और आपत्तिजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी देशद्रोह, राष्ट्रद्रोह और धर्मद्रोह की श्रेणी में आती है। याग्निक ने कहा, "ब्राह्मण समाज जन्म से लेकर मृत्यु तक समस्त हिंदू समाज के कर्मकांडों में साथ देता है। मेरी भावनाएं इसलिए आहत हुई हैं क्योंकि मैं सबसे पहले एक देशभक्त भारतीय हूं, फिर हिंदू और फिर ब्राह्मण।"श्री परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने निर्देशक का पुतला बनाकर कान्ह नदी में बहा दिया। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी उनकी "गंदी मानसिकता" को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति गंदे नाले के पानी में ही बहाने योग्य है। साथ ही, शुक्ला ने पुलिस से अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें नीरज याग्निक द्वारा एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि शिकायत के सभी तथ्यों को संज्ञान में लिया गया है और थाना प्रभारी द्वारा सभी तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।