रीवा l बीज रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी एवं उप संचालक  किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा जिले के बीज विक्रेताओं को अमानक बीज विक्रय करते हुये पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जय श्री राम बीज भण्डार लक्ष्मणपुर द्वारा गेंहू जीडब्ल्यू 322 टी/एल, श्री ट्रेडर्स बहेरा नईगढ़ी द्वारा गेंहू जी डब्ल्यू 273 सी/एस, मोतीलाल पटेल कृषि सेवा केन्द्र हनुमना द्वारा सरसों काला सोना टी/एल, अंकुश बीज भण्डार रीवा रोड हनुमना द्वारा गेंहू 3225 टी/एल, संदीप ट्रेडर्स मऊगंज द्वारा गेंहू लोकवन टी/एल, माँ वैभव खाद बीज कीटनाशक भण्डार मऊगंज द्वारा सरसों व्हीएनआर-509 टी/एल निरीक्षण के दौरान अमानक पाये जाने पर उप संचालक द्वारा संबंधितों का विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी प्रकार ओम बीज भण्डार द्वारा विक्रय किये जा रहे जिंकेट एसएसपी पाउडर उर्वरक अमानक पाये जाने पर विक्रय प्रतिबंधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।