बुरहानपुर l  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ज्वार उपज का पंजीयन 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर ज्वार खरीदी की जावेगी। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 14 सितम्बर, 2023 को पंजीयन केन्द्र निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। निर्देशानुसार जिले में 10 पंजीयन केन्द्र खोले जायेगे। जिनमें सेवा सहकारी समिति खकनार, सिरपुर, दर्यापुर, तुकईथड़, शाहपुर, सीवल, धुलकोट, रेणुका मंडी, निंबोला एवं लोनी केन्द्रों पर किसान निःशुल्क पंजीयन करा सकेंगे। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देश दिये है कि, अधिक से अधिक संख्या में ज्वार उत्पादक कृषकों का पंजीयन कराया जाये। ग्राम में मुनादी कराई जाये तथा सहकारिता, कृषि एवं राजस्व अमला किसानों को पंजीयन के लिए प्रेरित करें। ज्वार का समर्थन मूल्य 3180/- रू, प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।