अलीराजपुर - जिले के विभिन्न ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया जा रहा है। गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को उन्नत कृषि की तकनीकों एवं केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है। जागरूकता रथ के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। यात्रा जिन भी ग्रामों में पहुंची वहां ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाकर पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। ग्रामीणों एवं पात्रताधारियों को विभागवार योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी विभाग के अधिकारीगण एवं मैदानी अमले द्वारा प्रदान की गई। ग्राम स्तर पर ग्रामीणों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन को लेकर खासा उत्साह नजर आया। जिले के अलग-अलग ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधिगण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी देते हुए यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर स्थलों पर बडी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, आजीविका मिशन के समूह से जुडी महिलाएं, स्कूली विद्यार्थी, युवा, सहित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों एवं बुजुर्गो ने पूरे उत्साह से सहभागिता की। यात्रा के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण आदि किया जा रहा।