आकाशवाणी केंद्र बालाघाट में रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रमुख कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि केंद्र से किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित होते हैं। केंद्र का यही प्रयास होता है कि किसानों को नई-नई जानकारी मिले जिसके लिए कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र से समन्वय करके किसानों तक जानकारी पहुंचाई जाती है। कार्यक्रम में उपसंचालक श्री राजेश खोबरागड़े ने कहा कि कृषि के विस्तार और प्रचार प्रसार में रेडियो ने काफी महत्पूर्ण भूमिका निभाई है। आज भी गांव में लोग रेडियो सुनते हैं और कृषि में हो रहे नवाचारों, को जान पाते हैं। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं रेडियो के माध्यम से पहुंचती है। वरिष्ठ वैज्ञानिक और कार्यक्रम समन्वयक श्री आरएल राऊत ने रेडियो के महत्व बताते हुए कहा कि आज भी रेडियो है और कल भी रहेगा। केंद्र द्वारा हेलो किसानवाणी कार्यक्रम के माध्यम से किसानों की जिज्ञासा और प्रश्नों का समाधान हो पा रहा है जिसमें विशेषज्ञ उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान करते हैं।

कार्यक्रम में श्री धीरज सिंह, कार्यक्रम निष्पादक ने मोबाइल ऐप से रेडियो कैसे सुन सकते हैं इसके बारे में विस्तार से किसानों की जानकारी दी। और कहां की केंद्र द्वारा युवाओं के लिए किसानों के लिए कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग बालाघाट श्री राजेश खोबरागड़े, श्री आरएल राउत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वय कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव, श्री कुंवर विक्रम सिंह कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी केंद्र बालाघाट, श्री धीरज कुमार कार्यक्रम निष्पादक अकाशवाणी केंद्र बालाघाट, अजय बैंस सहित प्रगतिशील किसान सम्मिलित रहे।