टीकमगढ़़ l कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ के द्वारा संचालित परियोजना समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन रबी 2023-24 के अंतर्गत फसल मसूर प्रजाति एल- 4717 का प्रदर्शन ग्राम सूरजपुर एवं हरपुरा के किसानों के प्रक्षेत्र पर कुल 25 हेक्टेयर में किया गया। विगत दिवस केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.एस. किरार के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. यू.एस. धाकड़, डॉ. एस.के. जाटव एवं डॉ. आई.डी. सिंह के द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान किसानों को फल, फूल एवं पत्तियों के रस चूसक कीट जो फसल को कमजोर कर देता है और इससे उत्पादन भी लगभग 15-20 प्रतिशत प्रभावित होता है, इसके नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. (सिस्टमिक कीटनाशक) 80 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।