कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों ने दी किसानों को आवश्यक सलाह
ग्वालियर l कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर खरीफ फसलों में कीट व्याधि के निरीक्षण के लिये कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों का दल गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है।
कृषि अधिकारी एवं वैज्ञानिक के दल ने किसानों को सामयिक सलाह देते हुए समझाया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए धान की रोपाई चल रही है। दलहन व तिलहन फसलों में किसान भाई अपनी फसलों का नियमित निरीक्षण करते रहें। इसके साथ ही तिलहन फसलों में सल्फर का अवश्य उपयोग करें। किसानों को जानकारी देने के लिये गठित दल ने ग्राम समराई में मूँगफली फसल के खेतों का निरीक्षण किया तथा किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों से कहा कि मूंगफली की फसल से बीजोपचार कार्बेन्डाजिम कल्चर से उपचारित कर बोवाई का महत्व समझें। फसल चक्र में मक्का ज्वार को शामिल करते हुए मूंगफली में जड़ दलहन के रासायनिक नियंत्रण हेतु व्लूकॉपर 2 से 2.5 प्रति लीटर पानी में पौधों में अनिवार्यत: छिड़काव करें।
किसानों को सलाह देने के लिये गठित दल में उप संचालक कृषि श्री आर एस शाक्यवार, वरिष्ठ कृषि अधिकारी घाटीगांव श्री दिलीप कटियार एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. योगेन्द्र जैन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के वैज्ञानिक डॉ. शरदचंद श्रीवास्तव शामिल थे।