कृषि कार्य माला का तकनीकी प्रशिक्षण संपन्न

कटनी - मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के तत्वावधान में स्व सहायता समूह की महिलाओं को विकासखंड बहोरीबंद के लखनवारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम लिंगरी के सामुदायिक भवन में ग्राम लखनवारा लिंगरी एवं डुंगरहाई की महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए संस्था प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम में उपलब्ध कचरा गोबर से कम लागत तकनीकी के द्वारा गोबर कंपोस्ट एवं केंचुआ खाद निर्माण करने तथा फसलों में उपयोग करने की जानकारी दी गई। बिना गोबर कंपोस्ट बनाएं अधसड़ा गोबर खेत में डालने से नींदा एवं दीमक में वृद्धि तथा पोषक तत्वों की कमी से फसल उत्पादन कम होता है। चार माह में तैयार होने वाली गोबर कंपोस्ट को 20 से 25 टन प्रति हेक्टर उपयोग करने की सामान्य एवं इंदौर विधि की तकनीकी जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। केंचुआ खाद बनाने के लिए आइसीनिया फोटिडा केंचुआ कचरा गोबर को 30 से 45 दिन में खाद बना देते हैं। प्रति एकड़ 8 से 10 क्विंटल केंचुआ खाद का उपयोग करते हैं जिसमें सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। केंचुआ खाद के उपयोग से भूमि की गुणवत्ता में सुधार, जल धारण क्षमता में वृद्धि तथा कीट एवं रोग कम लगते हैं। फलों सब्जियों एवं अनाजों का उत्पादन बढ़ जाता है पौष्टिक स्वाद रंग एवं आकार अच्छा हो जाता है। विभिन्न साग सब्जियों की उन्नत कृषि कार्य माला की तकनीकी जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत सब्जियों की किस्म बोने या लगाने का समय बीज मात्रा प्रति हेक्टर बोने या लगाने की विधि बोने का अंतर कतार से कतार एवं पौधा से पौधा की दूरी प्रथम तुड़ाई का समय एवं उपज क्विंटल प्रति हेक्टेयर की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समय संस्था के कर्मचारी अनुपम पांडे सरपंच सुखचौन बाई, राजू राजपाल तथा प्रशिक्षार्थी कुंती बाई, पुष्पा एवं दुर्गा काछी, मंजू राजपाल, फूलबाई ठाकुर एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही l