निर्यात-आयात प्रबंधन पर पॉंच दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

धार जिले में निर्यात की असीम संभावनाएं है। धार एक किसी प्रधान जिला है एवं कृषि के क्षेत्र में कई उत्पाद की बिक्री विदेशों में हो सकती है। यह बात सेडमैप द्वारा आयोजित तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा धार पॉलीटेक्नीक कॉलेज धार मे पांच दिवसीय निर्यात-आयात प्रबंधन पर प्रबंधकीय विकास कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैंक आफ इंडिया के जिला अग्रणीय प्रबंधक संजय सोनी ने व्यक्त किए। उन्होने शासन द्वारा संचालित ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लघु उद्योग भारती के सचिव आत्माराम सोलंकी ने लघु उद्योग भारती द्वारा हर संभव सहयोग एवं मार्गदर्षन देने की बात की। इंदौर से पधारे विषय विशेषज्ञ राकेश अग्रवाल ने पांच दिन तक इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिसनेस कैसे प्रारंभ करे, कंपनी के प्रकार, प्रोडक्ट सिलेक्शन, लाइसेंस एवं सर्टिफिकेट की जानकारी, इम्पोटर्स एवं एक्सपोटर्स कैसे सर्च करे, बिसनेस डील कैसे करे, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट संपर्क कैसे करे, शिपिंग लॉजिस्टिक, कस्टम क्लियरेंस, बिसनेस पेमेंट सिस्टम, बैंकिंग सिस्टम, पमेंट रिस्क, पेमेंट इंश्योरेंस विषय पर प्रशिक्षण दिया। उद्यम रजिस्टेशन प्रशिक्षण जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक हेमंत चौहान ने दिया। डिजीटल लिटेसी का प्रशिक्षण नंदन जोशी द्वारा दिया गया। कृषि उद्योग सलाहकार रामनाथ सूर्यवंशी ने ऑनलाईन जुडकर प्रशिक्षण प्रदान किया। पॉलीटेक्नीक कॉलेज की प्राचार्य आभा श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ व्याख्याता शशांक तिलवनकर ने भी प्रक्षिणार्थियो को मार्गदर्षन दिया। कार्यक्रम का संचालन सेडमैप के जिला समन्वयक प्रकाश तिलक ने किया।