भोपाल जिले के ग्राम रतुआ रतनपुर के किसान श्री ओमनारायण कुशवाह ने 10 हजार पौधे से नर्सरी की शुरूआत की थी। वे आज 80 हजार पौधों की नर्सरी सफलतापूर्वक चला रहे हैं और 5 से 7 लाख रूपये सालाना की आमदानी कर रहे हैं। साथ ही नर्सरी के कार्य में वे 5-6 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। म.प्र. शासन के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया और प्रगति के द्वार खोले हैं। जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के संपर्क में आने के बाद उन्हें कृषि के क्षेत्र में ट्रेनिंग मिली। उन्होंने वर्ष 2020 में पहली बार नवीबाग कृषि अनुसंधान केन्द्र, भोपाल से पॉलीहाउस एवं नर्सरी विकसित करने की ट्रेनिंग ली। इस ट्रेनिंग से उन्हें आत्म विश्वास और दिशा मिली और स्वंय की अपनी छोटी सी नर्सरी शुरू की।

श्री ओम नर्सरी में बैगन, टमाटर, मिर्च, गिलकी, लौकी, खीरा एवं सभी प्रकार की सब्जियों का उत्पादन करते हैं, जिसमें हाईब्रिड वैरायिटी में सेमीनेस, फेजेंटा, अंकुर बीएनआर किस्म की सब्जियों के पौधे भोपाल सहित आसपास के जिलों में किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं। वे बताते हैं कि नर्सरी को विकसित करने एवं सफलतापूर्वक संचालन के लिए मैंने समय-समय पर कृषि कल्याण विभाग एवं नवीबाग कृषि अनुसंधान संस्थान, भोपाल में दी जाने वाली ट्रेनिंग ली और अब मैं भारत सरकार द्वारा आयोजित देश स्तर की ट्रेनिंग लेने के लिए कई राज्यों में जाता हूँ। मुझें कृषि विभाग की ड्रिप सिस्टम शासकीय योजना का भी लाभ मिला हैं, जिससे मैंने कम पानी से नर्सरी में पौधों को उगाना सीखा। इसके साथ ही वे टमाटर की व्यावसायिक फसल एवं अन्य पारम्परिक खेती भी कर रहे हैं। आज ओम अपने शहर में आत्मनिर्भर है एवं देश के विभिन्न कृषि संस्थान से समय-समय पर ट्रेनिंग ले रहे हैं, वे अपने क्षेत्र में एक उन्नत किसान के रूप में जाने जाते हैं। श्री कुशवाह बताते हैं कि उनके पास स्वयं की 8 एकड़ कृषि भूमि है। पहले पानी की कमी से 1-2 एकड़ में खेती करपाते थे फिर एक कुएं की खुदाई की जिसमें भरपूर पानी मिलने पर वे अपनी पूरी 8 एकड़ भूमि में खेती करने लगे। कृषि विभाग से ट्रेनिंग के बाद खुद के 2 हजार स्क्यार फीट जगह में हाईब्रिड सब्जियों के नर्सरी पौधे तैयार किए। वर्ष 2021 में फिर से पॉलीहाउस गोडाउन की ट्रेनिंग ली और छोटा सा पॉलीहाउस निर्माण किया।

श्री ओम बताते हैं कि मैं अपनी नर्सरी को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी ला रहा हूँ ताकि प्रदेश सहित पूरे देश में लोग मेरी नर्सरी के पौधे खरीदें। मैं एक‍ बड़ी पॉलीहाउस का भी निर्माण करना चाहता हूँ। श्री ओम बताते है कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले उन्नत खेती प्रशिक्षण से कैसे किसानों की जिदंगी में बदलाव आ रहा है एवं किसानों की आमदानी में वृद्धि हो रही है। उनका सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि वे भी कृषि विभाग के द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों एवं योजनाओं का लाभ ले।