कदंब-कदंब लगाए जा : कदंब का पौधा उखाडा़ गया, भूस्वामी ने दिये पांच वृक्ष

नगर में हरा वृक्ष काटने पर ‘पर्यावरण दंड’ देना होगा - विकास समिति
रायसेन-
कलेक्ट्रेट परिसर के सामने ‘बस एक कदम और...’ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और रायसेन जिला विकास समिति द्वारा रोपा गया कदंब का पौधा बुधवार रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा उखाड़ दिया गया। यह घटना शहर के पर्यावरणप्रेमियों के लिए पीड़ा का कारण बनी।
घटना की सूचना मिलते ही समिति के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त स्थल के भू-स्वामी व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भैयालाल कुशवाहा से चर्चा की। कुशवाहा ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “मैं इस कृत्य से अत्यंत व्यथित हूं। पर्यावरण की रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण रोक नहीं सकता, तो उसे क्षति भी न पहुंचाएं। मैं इस आशय में समिति को पांच कदंब वृक्ष भेंट करता हूं।”
समिति ने इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे ‘नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय’ बताया।
समिति संरक्षक डॉ. ए. के. शर्मा ने कहा कि, “समस्या के समाधान की राह संवाद और सहभागिता से ही निकलती है, टकराव से नहीं।”
समिति के सदस्य अंकित गुप्ता ने जानकारी दी कि आगे से रायसेन में यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर हरे वृक्षों को नुकसान पहुंचाता है, तो उससे ‘पर्यावरण दंड’ के रूप में कम से कम पांच कदंब का पौधा रोपने की अपेक्षा की जाएगी।
समिति के अनुसार, यह मामला अब केवल एक पौधे के नष्ट होने का नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और सामाजिक भागीदारी का प्रतीक बन गया है।
समिति के संरक्षक प्रहलाद चावला, सदस्य दिनेश अग्रवाल, नरेंद्र महेश्वरी, डेविड थॉमस, दीपक ठाकुर, राधे विश्वकर्मा, बारेलाल सूर्यवंशी, पवन शाक्य, जावेद अहमद और अलर्क राजपूत ने भू-स्वामी की संवेदनशीलता और समर्थन की सराहना की है।