विधायक ने की न्यायिक जांच की मांग, नहीं थम रहा करणी सेना और पुलिस विवाद

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर पुलिस द्वारा करणी सेना पर की गई बर्बर करवाई के खिलाफ न्यायिक और निष्पक्ष जांच की मांग की है। विधायक ने आरोप लगाया है कि 12 जुलाई को करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत पुलिस अधिकारियों से संवाद के लिए सिटी कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथियों सहित उन पर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। इसके अगले दिन 13 जुलाई को भी करणी सेना व अन्य समाज के लोगों पर पुलिस ने राजपूत छात्रावास परिसर में लाठीचार्ज किया। विधायक ने पत्र में मांग की कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।