दतिया आज किला चौक पर स्वामित्व योजना अंतर्गत लाभार्थियों को प्रापर्टी कार्ड वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना एवं भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय द्वारा की गई।

इस लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशभर के 50000 से अधिक गांवो के 65 लाख प्रापर्टी कार्डो का वितरण किया एवं योजना के द्वारा लाभांवित हितग्राहियों से संवाद भी किया। दतिया के 50 ग्रामों के 15448 लोगों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन  से हुई। जिसमें उन्होंने स्वामित्व योजना पर विस्तृत चर्चा की एवं हितग्राहियों से संवाद भी किया। इसके पश्चात उन्होंने समस्त हितग्राहियों केा बधाइयां एवं शुभाकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन के समाप्त होने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषानाने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई इस अनूठी पहल से समाज के अंतिम तपके को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत वितरित किए जा रहे प्रापर्टी कार्ड से लाभार्थी लोन ले सकेगा एवं उसे अब इधर-उधर भटकाना नहीं पडेगा। इस ऐतिहासिक दिन केा आप सभी अपने घर पर दीप जलाकर जश्न एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए। उन्होंने कहा कि इस योजना का ज्यादा से  ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सके और लाभांवित हो सके। अंत में उन्होंने सभी को बधाई दी एवं धन्यवाद दिया।

इसके बाद भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय ने अपने संबोधन में कहा कि दो एवं ढाई साल से इस येाजना का कार्यचल रहा थाड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा था और आज यह कार्य सफल हुआ। इस येाजना से केवल लाभार्थियों को मालिकाना हक नहीं मिला है बल्कि उन्हें नई पहचान मिली हैसम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि अब हितग्राही को बिना परेशान हुए स्वामित्व कार्ड से बैंकों के माध्यम से ऋण लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रारंभ की गई उज्जवला योजनानलजल योजनाआयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का कार्यमुद्रा लोनस्वनिधि योजनाड्रोन दीदी जैसी विभिन्न पहले वंचित वर्गो के लिए वरदान सावित हो रही है। श्रीमती राय ने कहा कि आज जिले के 50 गांव इस योजना से लाभांवित हुए है। आने वाले समय में अधिक से अधिक गांवों केा इससे जोड़ा जाएगा। अंत में उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभाकामनाऐं दी।

इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री एवं सांसद द्वारा हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह कुशवाहानगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेगुलानगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सेनापूर्व भाण्डेर विधायक प्रतिनिधि डॉ.संतराम सरोनियाडॉ. रामजी खरेश्री रामबहादुर सिंह गुर्जर सहित कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिनमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गवप्रभारी अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्माअतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।