कृषि और युवा कॉलेज के विद्यार्थियों ने बनाया समेकित खेती का आकर्षक मॉडल

बड़वानी /प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा कला संकाय के विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यकर्ता डॉ. प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि युवाओं को कृषि से जोड़ने के लिए और जैविक खेती का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से रोचक तरीकों का उपयोग किया जा रहा है. इसी सिलसिले में फर्स्ट इयर के विद्यार्थियों ने समेकित कृषि का आकर्षक मॉडल बनाया. प्राध्यापकों ने किया अवलोकन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के. एस. बघेल और डॉ. विक्रम सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किये गए मॉडल का अवलोकन किया तथा उसकी सराहना करते हुए कहा कि यह अध्ययन और अध्यापन का रोचक तरीका है. विद्यार्थियों ने मॉडल में कृषि के विविध आयामों को समाविष्ट किया है. यह मॉडल स्पष्ट करता है कि कृषि को अधिक लाभ का व्यवसाय कैसे बनाया जा सकता है. यह दर्शाया है मॉडल में मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों वंदना बामनिया, मनीषा मेहता, कविता खरते, अजमिरा निंगवाल, निशा डावर, आरती अहिरवाल, अर्जन शितोले, शिवदास परिहार, सुरेन्द्र मुजाल्दा, अंकित सुल्या ने बताया कि इस मॉडल में हमने जैविक ढंग से खाद्यान्न, सब्जी और फलों की फसलों का उत्पादन दर्शाया है. साथ ही खेत में ही जलकुंड बनाकर मछली पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन, बायो गैस प्लांट, स्टोरेज सेंटर, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण आदि को भी बताया है. खेती में एक साथ कई क्रियाएं करना आर्थिक ढंग से अधिक लाभदायक सिद्ध होता है. सहयोग संजू डूडवे, कन्हैया फूलमाली एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया.